24.1 C
Delhi
October 9, 2025
InternationalNews

तुर्की में भूकंप की तबाही के बाद मलबे में फंसी 8 साल की बच्ची को NDRF ने बचाया

तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप  के बाद से हालात हर दिन बदतर होते जा रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 22765 लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों की संख्या 75 हजार के करीब बताई जा रही है. भारत दोनों देशों में ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत मदद पहुंचा रहा है. भारत से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल  की टीम भी तुर्की और सीरिया में रेस्क्यू ऑपरेशन  में जुटे हैं. इस बीच एनडीआरएफ की टीम ने तुर्की में भूकंप प्रभावित क्षेत्र में मलबे में फंसी 8 साल की बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया है एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को इसकी जानकारी दी. एनडीआरएफ के प्रवक्ता ने कहा कि तुर्की सेना के जवानों के साथ गाजियांटेप प्रांत के नूरदगी शहर में अभियान चलाया गया. एनडीआरएफ के जवानों ने गुरुवार को इसी इलाके से 6 साल की एक बच्ची को रेस्क्यू किया था. गृह मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी थी.प्रवक्ता ने कहा, “बचावकर्ताओं ने अब तक मलबे से दो लोगों की जान बचाई है और 13 शव निकाले हैं. एनडीआरएफ का बचाव अभियान 7 फरवरी से तुर्की के प्रभावित इलाकों में जारी है.” भारत ने सोमवार के विनाशकारी भूकंप के बाद तुर्की और सीरिया को सहायता प्रदान करने के लिए “ऑपरेशन दोस्त” शुरू किया. भारत की तरफ से 152 कर्मियों वाली एनडीआरएफ की तीन टीमें तुर्की भेजी गई हैं.

Related posts

फंसे हुए अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर वापस लौट रहा अमेरिकी ड्रैगन अंतरिक्ष यान

Awam Express Journey

गाजियाबाद से दिल्‍ली की ओर जाना हुआ आसान

Awam Express Journey

ईद उल फितर के शुक्रवार, 21 अप्रैल को होने की सबसे अधिक संभावना है: इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल सेंटर

Awam Express Journey