31.1 C
Delhi
August 4, 2025
NationalNews

अजमेर शरीफ दरगाह: PM मोदी ने सौंपी ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर पेश की जाने वाली चादर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर पेश की जाने वाली चादर सौंपी. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘अजमेर शरीफ दरगाह में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर पेश की जाने वाली चादर सौंपी.’ इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद थीं. पीएम मोदी हर साल की उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ की दरगाह पर चादर चढ़ाते हैं. यह 9वीं बार है जब पीएम ने सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के लिए चादर सौंपी है.राजस्थान के अजमेर शरीफ में गरीब नवाज के नाम से मशहूर हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती का 811वां उर्स-ए-मुबारक शुरू हो गया है. उर्स मूल रूप से अरबी भाषा का शब्द है. सीधे शब्दों में कहें, तो किसी सूफी संत की पुण्यतिथि पर जब कोई मेला आयोजित किया जाता है उसे उर्स कहते हैं.उर्स को वास्तव में सांप्रदायिक सौहार्द और विश्व शांति का संदेश देने वाला माना जाता है. यह एक तरह से कौमी एकता की मिसाल है. उर्स के दौरान लाखों की भीड़ अजमेर पहुंचती है. उर्स के दौरान देशभर से हजारों जायरीन सूफी संत की दरगाह पर पहुंचते हैं और चादर व अकीदत के फूल पेश करते हैं.

Related posts

*जल्द जाम मुक्त होगा आश्रम, इस महीने तक पूरा हो जाएगा आश्रम फ्लाईओवर विस्तार का कार्य, रोजाना नोएडा व दिल्ली के बीच आने-जाने वाले लाखों वाहनों को मिलेगी जाम से मुक्ति

Awam Express Journey

यूएई ने भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए तुर्की के गजियांटेप में सबसे बड़े फील्ड अस्पताल का उद्घाटन किया

Awam Express Journey

महायुति सरकार ने महाराष्ट्र विधानसभा में साबित किया बहुमत

Awam Express Journey