भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी में देश भर में बंपर भर्तियां निकली हैं. इसके माध्यम से उम्मीदवारों के पास एलआईसी में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है. एलआईसी ने नोटिफिकेशन जारी कर अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है. कुल 9394 वैकेंसी निकाली गई हैं. जिनमें विभिन्न राज्यों के अलग-अलग शहरों के पद शामिल हैं. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाकर क्षेत्र एवं शहरों के अनुसार वैकेंसी की पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं.पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर आयोजित की जा रही है. उम्मीदवार 10 फरवरी 2023 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया-पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा 12 मार्च 2023 को होगी. जबकि मुख्य परीक्षा 8 अप्रैल 2023 को होगी. प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड 4 मार्च को रिलीज किया जाएगा.