35.1 C
Delhi
April 18, 2025
Uncategorized

‘जनता ठान ले तो कोई भी बन सकता है PM:संजय राउत

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी  की तारीफ शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने की है. राउत ने कहा कि ‘राहुल गांधी भारत के प्रधानमंत्री बनने में सक्षम हैं. लोकतंत्र में अगर जनता ठान ले तो कोई भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है.’ शुक्रवार को संजय राउत, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए जम्मू पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि ‘कन्याकुमारी से कश्मीर तक की इस यात्रा का उद्देश्य घृणा और भय को दूर करना है, न कि अपनी पार्टी के बैनर तले विपक्षी दलों को एकजुट करना .’ANI के अनुसार, राउत ने शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बताया कि ‘वह भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए सक्षम हैं. कन्याकुमारी से कश्मीर तक हर कोई 3,500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय नहीं कर सकता है, इसके लिए बहुत दृढ़ संकल्प और देश के लिए प्यार की जरूरत है. उन्होंने देश के लिए अपनी चिंता दिखाई है और मुझे इस यात्रा में कोई राजनीति नहीं दिखती है.’ हालांकि वह खुद ही प्रधानमंत्री बनने के इच्छुक नहीं हैं, लेकिन जब लोग उन्हें शीर्ष पद पर देखना चाहेंगे, तो उनके पास कोई विकल्प नहीं बचेगा.

Related posts

बाजार गई महिला से बदमाशों ने चेन छीनी

Awam Express Journey

‘Tarahum for Gaza’ अभियान में 5,000 स्वयंसेवकों की भागीदारी से 20,000 राहत पैकेज तैयार किए

Awam Express Journey

हीरा ग्रुप ऑफ कंपनीज ने जोरदार तरीके से खोला निवेश का दरवाजा

Awam Express Journey