28.1 C
Delhi
October 9, 2025
Delhi

8 और 9 अक्‍टूबर को भारत आएंगे ब्रिटिश पीएम कीर स्‍टारमर, कई अहम मसलों पर होगी चर्चा

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर अगले हफ्ते भारत के दो दिनों की यात्रा पर आएंगे. पिछले साल जुलाई में प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शनिवार को बताया कि स्टारमर की 8 से 9 अक्टूबर तक की भारत यात्रा, भारत और ब्रिटेन के बीच एक दूरदर्शी साझेदारी बनाने के साझा दृष्टिकोण की पुष्टि करने का एक ‘अनमोल अवसर’ प्रदान करेगी. स्टारमर 9 अक्टूबर को मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्यापक वार्ता करेंगे.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों प्रधानमंत्री ‘विजन 2035’ के तहत ही भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विविध पहलुओं में प्रगति की समीक्षा करेंगे.  ‘विजन 2035’ 10 साल का एक रोडमैप है जो कई कार्यक्रमों और पहलों पर केंद्रित है. इसमें कहा गया है, ‘दोनों नेता भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) की तरफ से पेश मौकों पर व्यवसायों और उद्योग जगत के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. यह भविष्य की भारत-ब्रिटेन आर्थिक साझेदारी का एक केंद्रीय स्तंभ है.’

भारत और ब्रिटेन ने जुलाई में मोदी की लंदन यात्रा के दौरान ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को साइन किया था. इस व्यापार समझौते में बाजार पहुंच में इजाफा, ब्रिटिश व्हिस्की और कारों सहित अन्य वस्तुओं पर शुल्क में कटौती और 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने पर रजामंदी बनी है.

Related posts

राजधानी में 24×7 बिजली सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर बिजली मंत्री आतिशी ने किया बीएसईएस कंट्रोल रूम का निरीक्षण

Awam Express Journey

ईडी वाले बयान लिखकर लाए और कहा कि ये मेरा बयान है… AAP नेता सौरभ भारद्वाज का आरोप

Awam Express Journey

मोदी सरकार के काम को मिला बड़ा नाम, फिर गिनीज बुक में दर्ज

Awam Express Journey