28.1 C
Delhi
October 9, 2025
India

एक धमाका, 40 सेकेंड और तबाही का मंजर

फुरकान ने बताया धराली के वायरल वीडियो का सच

उत्तरकाशी के धराली में मंगलवार को आई आपदा ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. पहाड़ से आए सैलाब में पूरा का पूरा गांव मलबे के ढेर में तबदील हो गया. अभी भी इस मलबे में कई लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है. गुरुवार को भराडी के बाद मातली के ITBP बेस पर लगातार पांच से छह हेलीकॉप्टर धराली और हर्षिल घाटी से लोगों को रेस्क्यू करके ला रहे थे. उसी वक्‍त एनडीटीवी की टीम को उत्तर प्रदेश के फुरकान मिले, जिन्‍होंने उस दिन के हालात और धराली के वायरल वीडियो का सच बताया.

फुरकान ने बताया कि धराली में आई तबाही के बाद से ही फंसे हुए थे, जिन्‍हें गुरुवार को रेस्‍क्‍यू करके मातली बेस लाया गया. इस तबाही में फुरकान के तीन साथी भी लापता हो गए हैं. फुरकान अपने उन तीन साथियों के लापता होने की रिपोर्ट कराने की कोशिश कर रहे थे. धराली में फ़ुरकान अपने चार दोस्तों के साथ वेल्डिंग का काम करने आए थे.

40 सेकेंड और तबाही का वो मंजर 

धराली की तबाही का अंदाजा दुनिया ने एक वीडियो को देखकर लगाया. इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे खीर खड्ड अचानक लाखों टन मलबा लेकर धराली पहुंची और महज चालीस सेकेंड के भीतर ही पूरे बाजार को जिंदा दफ्न कर दिया. फुरकान बताते हैं कि वीडियो में जो होटल और उसके पास भागते लोग दिख रहे हैं उनमें वो भी थे.

उन्‍होंने बताया कि सुबह से ही बारिश हो रही थी और छुट्टी जैसा माहौल था, क्योंकि ये महीना पर्यटकों के लिहाज से ठंडा रहता है. दूसरा एक दिन पहले ही बहुत बड़ा मेला लगा था. स्थानीय लोग ऊंचाई पर बसे अपने गांवों में गए हुए थे.  धराली के बाजार में होटल में काम करने वाले लोग या पर्यटक ही ज्‍यादातर थे. कुछ स्थानीय लोग भी थे.

Related posts

इंडिया के बेस्ट प्लेसेस लेह लद्दाख

कांग्रेस ने अदनान अशरफ को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग में नियुक्त किया राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर

Awam Express Journey

आईटीआई भरतपुर बनेगा हब: पीएम-सेतु योजना से राजस्थान में औद्योगिक विकास और युवाओं के कौशल को मिलेगा बढ़ावा

Awam Express Journey