14.1 C
Delhi
December 22, 2024
Mumbai

कुर्ला में बेकाबू बस ने 30 लोगों को कुचला, तीन की मौत

मुंबई के कुर्ला में बड़ा सड़का हादसा हो गया। बेकाबू बेस्ट बस की चपेट में कई लोग आ गई। जानकारी के मुताबिक, सड़क में कई लोगों को कुचल दिया गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। नगर निगम के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि आशंका है कि बस का ब्रेक फेल होने की वजह से ये घटना घटी है। अंजुम-ए-इस्लाम स्कूल के पास एल वार्ड के सामने एसजी बर्वे मार्ग पर बस ने कई गाड़ियों को कुचल दिया।

वहीं, बस ने कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया है। हादसे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। घटनास्थल पर भारी भीड़ जुटी गई। फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस मौके पर राहत कार्य में जुटे हैं। यह बस दुर्घटना रात 9.50 बजे हुई।