जब ज्यादातर लोग चीन जाते हैं, तो वे केवल बीजिंग में ग्रेट वॉल और फोरबिडन सिटी देखना चाहते हैं, शंघाई में बंड के साथ चलते हैं या शीआन में टेराकोटा योद्धाओं में जाते हैं। लेकिन इन प्रसिद्ध स्थलों की तुलना में चीन में और भी प्रसिद्ध स्थल है। चलिए हम आपको उन जगहों से रूबरू(Information) करवाते है.
फूक्सी पहाड़ (Fuxi mountain)
चीन के हेनान में फूक्सी पहाड़ पर बना ये है दुनिया का सबसे लंबा शीशे का यू-आकार का ब्रिज
शीशे का पुल
ये है चीन के हेबेई प्रांत के शिजियाझुआंग शहर में बना दुनिया का सबसे लंबा शीशे का पुल. पुल 488 मीटर लंबा है और ज़मीन से 218 मीटर ऊपर लटका हुआ है.
झांगजियाजी नेशनल पार्क
चीन के हुनान प्रांत के झांगजियाजी नेशनल पार्क में बना ये है दुनिया का सबसे ऊंचा पुल. ये पुल 300 मीटर ऊंचा और 430 मीटर लंबा है.
चीन के हुनान प्रांत में स्थित तियानमेन पहाड़ियों पर बना ये है कॉइलिंग ड्रैगन क्लिफ वॉक. इस ग्लास ब्रिज को तियानमेन माउंटेन नैशनल पार्क में दो सीधी चट्टानों से लटकाया गया है.
माउंट हुआशन
माउंट हुआशन पर बना ये है दुनिया का सबसे ख़तरनाक हाइकिंग ट्रेल. 2090 मीटर ऊंची चट्टान को काटकर इसका रास्ता बनाया गया है और धातु की सलाखें अस्थाई सीढ़ियों के तौर पर काम करता है.
ग्रैन्ड कैन्यन स्काईवॉक
बीजिंग में बना ये है दुनिया का सबसे बड़ा शीशे का बना प्लैटफॉर्म. ये ग्रैन्ड कैन्यन स्काईवॉक से 11 मीटर लंबा है.
केबल कार राइड
सात किलोमीटर(K.M) तक फैला यहां आप दुनिया का सबसे लंबा केबल कार राइड का मज़ा ले सकते हैं. महज़ 30 मिनट में ये केबल कार अपनी यात्रा पूरी कर तियानमेन माउंटेन की चोटी पर पहुंचता है.
जीयो-पार्क
ये है चीन के हुनान प्रांत में झांगजियाजी में बना विश्व का सबसे लंबा और ऊंचा कांच का पुल. ये पुल शानदार दर्शनीय क्षेत्र झांगजियाजी में स्थित है, जिसे यूनेस्को के विश्व विरासत स्थल का दर्ज़ा प्राप्त है.
via:cbsnews1
चीन के हुनान प्रांत में ज़मीन से 600 फीट ऊपर शिनियुजई नेशनल जीयो-पार्क में बना है शीशे का लटका हुआ ब्रिज. तस्वीर में आप पर्यटकों को इस पर से गुज़रते हुए देख सकते हैं.
चीन के हेबेई प्रांत में होंग्यागू परिक्षेत्र में स्थित दो चट्टानों के बीच ये शीशे का बना झूलता ब्रिज है जिसकी लंबाई 488 मीटर है.