28.1 C
Delhi
August 4, 2025
NationalNews

26 जनवरी को बार और रेस्त्रां में भी नहीं परोसी जाएगी शराब:

26 जनवरी को ड्रा ई डे पर शराब की दुकानों के साथ-साथ बार और रेस्त्रां में भी शराब बिक्री पर
रोक रहेगी. दिल्ली में पहली बार केजरीवाल सरकार की तरफ से बार और रेस्त्रां में भी शराब
परोसने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की ओर से 1
जनवरी 2023 से लेकर 31 मार्च 2023 तक ड्रा ई डे की सूची जारी की गई है.भारत 26 जनवरी को अपना गणतंत्र दिवस मना रहा है. इसे लेकर राजधानी में खास तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में एक फैसला यह भी आया है कि दिल्ली में अब 26 जनवरी पर बार और रेस्त्रां में भी शराब नहीं परोसी जाएगी. पहले 26 जनवरी को ड्रा ई डे घोषित होता था, लेकिन
बार और रेस्त्रां में शराब परोसने की इजाजत थी. इस बार पहली बार ऐसा हो रहा है जब 26
जनवरी को बार और रेस्त्रां में भी शराब बिक्री को प्रतिबंधित किया गया ह

 

 

Related posts

प्रधानमंत्री मोदी ने पराक्रम दिवस पर युवाओं से बातचीत की

Awam Express Journey

राजोरी में मुठभेड़: दो अफसर समेत चार बलिदान

Awam Express Journey

दिव्यांगों के लिए अनिवार्य पहुंच मानक करें स्थापित, सुप्रीम कोर्ट

Awam Express Journey