28.1 C
Delhi
October 9, 2025
India

बरेली हिंसा मामले में आरोपी ताजिम यूपी पुलिस के एनकाउंटर में हुआ घायल

बरेली में उपद्रव और हिंसा मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार आरोपियों पर शिकंजा कस रही है. पुलिस लगातार एक-एक कर बड़े चेहरों को शिकंजे में ले रही है. हाल ही में पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा के राइट हैंड नदीम खान और अन्य को पकड़ा था. वहीं अब पुलिस ने एक और आरोपी को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है.

इस आरोपी की पहचान ताजीम के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि 26 सितंबर को हुई हिंसा में ताजीम का भी हाथ था. इस आरोपी पर पहले से ही गौकशी और तस्करी के कई मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस को ताजीम के पास से हथियार मिला है. पुलिस ने एक तमंचा जब्त किया है.  वहीं पुलिस एनकाउंटर में ताजीम घायल भी हुआ है.

मौलाना तौकीर रजा शुक्रवार को बरेली में हुई हिंसा का मुख्य आरोपी है. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तौकीर रजा को शरण देने वाले फरहत और उसके बेटे को भी पुलिस जेल भेज चुकी है. मंगलवार को फरहत की दोनों बेटियां बरेली के डीएम से मिलने पहुंची. उनका कहना है कि उन्होंने ऐसा सुना है कि उनके घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी. घर की लाइट काट दी गई है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए कहा कि उनके घर में बुलडोजर नहीं चलाया जाए. उनका कोई कुसूर नहीं है.

पुलिस ने मंगलवार को मौलाना तौकीर रजा के दाहिने हाथ कहे जाने वाले नदीम खान को अन्य आरोपियों के साथ परेड कराई. नफीस खान न सिर्फ मौलाना तौकीर रजा का करीबी माना जाता है, बल्कि 2010 के बरेली दंगे का आरोपी भी रह चुका है.

 

 

Related posts

चुनाव से पहले ममता बोलीं- ‘मेघालय के लोग बदलाव चाहते हैं’, 18 जनवरी को करेंगी दौरा

Awam Express Journey

आज से ट्रेन में सफर करना महंगा

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को प्रदेश से ब्लॉक स्तर तक किया जा रहा है मज़बूत : सैयद नासिर हुसैन