28.1 C
Delhi
October 9, 2025
Delhi

ईडी वाले बयान लिखकर लाए और कहा कि ये मेरा बयान है… AAP नेता सौरभ भारद्वाज का आरोप

आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी पर बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सवाल उठाए और एलजी पर साजिश का आरोप लगाया. आप सरकार के दौरान हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्टों में कथित घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में ईडी ने मंगलवार को पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज और कुछ ठेकेदारों के यहां छापेमारी की थी.इसके एक दिन बाद बुधवार को सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ईडी की टीम सुबह करीब 7.15 बजे उनके घर पहुंची. पहले तलाशी ली, फिर मेरा बयान लिया. उन्होंने मुझसे 43 सवाल पूछे. मैंने सभी के जवाब दिए.

सौरभ ने दावा किया कि बयान दर्ज करने के बाद अधिकारियों ने वह बयान कहीं भेज दिया. कुछ देर बाद वो लोग वापस आए और मुझसे बयान का एक हिस्सा हटाने को कहा. उनके परिवार को यह आभास दिया कि बयान नहीं बदला तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.आप नेता ने आरोप लगाया कि ईडी वाले एक बयान लिखकर लाए और कहा कि ये मेरा बयान है, सिर्फ कुछ बातें हटा दी हैं. लेकिन मैंने उस पर दस्तखत करने से इनकार कर दिया. सौरभ ने प्रिंटर दिखाते हुए कहा कि ईडी के अधिकारी के लैपटॉप और मेरे प्रिंटर की फॉरेंसिक जांच कराई जाए, उसमें मेरे असली बयान मौजूद हैं. उन्होंने दावा किया कि ईडी ने 19-20 घंटे तक मेरे घर पर छापेमारी की लेकिन कुछ नहीं मिला. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वह 9 मार्च 2023 को मंत्री बने और 22 मार्च को अस्पताल परियोजनाओं में देरी पर एक बैठक की. उसके बाद उन्होंने कई बैठकें कीं और कई निर्देश जारी किए. उन्होंने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देशों का पालन नहीं करने दिया. आप नेता के इन आरोपों पर ईडी या एलजी ऑफिस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई

Related posts

भारत में फुजीफिल्म की एंट्री, ए3 मल्टीफंक्शन प्रिंटर्स एपियोस सीरीज लॉन्च

Awam Express Journey

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वैज्ञानिकों को बधाई दी

Awam Express Journey

मोहम्मद साहब की शान में यती नरसिंहा नंद ने आपत्तिजनक टिप्पणियाँ की, अध्यक्ष जमीयत उलेमा-ए-हिंद मौलाना महमूद असद मदनी ने गृहमंत्री को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग की

Awam Express Journey