28.1 C
Delhi
August 4, 2025
China

शी चिनफिंग ने इंडोनेशियाई राष्ट्रपति के साथ वार्ता की

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 9 नवंबर को पेइचिंग में इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्राबोवो सुबियेंतो के साथ वार्ता की। दोनों पक्षों ने सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी और चीन-इंडोनेशिया साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण बढ़ाने पर संयुक्त वक्तव्य जारी किया।शी चिनफिंग ने बल दिया कि चीन नयी इंडोनेशियाई सरकार के साथ बड़े विकासशील देशों के संयुक्त सशक्तिकरण ,एकता व समन्वय,पारस्परिक लाभ व साझी जीत का नया अध्याय जोड़ने को तैयार है ताकि चीन-इंडोनेशिया साझे भविष्य वाले समुदाय का क्षेत्रीय व वैश्विक प्रभाव दिखाया जाए।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन–इंडोनेशिया परंपरागत मित्रता समय के साथ मजबूत होती रही है।चीन और इंडोनेशिया दोनों बड़े विकासशील देश हैं ,नवोदित बाजार देश हैं और वैश्विक दक्षिण के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। द्विपक्षीय संबंधों का रणनीतिक महत्व और वैश्विक प्रभाव है।

शी ने बल दिया कि दोनों पक्षों को अधिक ऊंचे स्तर के पारस्परिक रणनीतिक विश्वास को मजबूत करना और एक दूसरे के केंद्रीय हितों व मुख्य चिंताओं का दृढ़ समर्थन करना चाहिए।दोनों पक्षों को रणनीतिक सहयोग संपूर्ण बनाना और गुणवत्ता से बेल्ट एंड रोड का सह निर्माण करना चाहिए।

उन्होंने बल दिया कि चीन और इंडोनेशिया को एक साथ शांति,सहयोग ,समावेश से केंद्रित एशियाई मूल्य दर्शन का प्रचार प्रसार करना चाहिए।चीन इंडोनेशिया के साथ बहुपक्षीय रणनीतिक समन्वय को और मजबूत बनाने और एकतरफावाद व संरक्षणवाद का विरोध करने को तैयार है।

प्रोबोवो ने कहा कि वर्तमान जटिल अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति में इंडोनेशिया चीन के साथ चौतरफा रणनीतिक समन्वय और मजबूत करने को तैयार है ताकि दोनों देश अधिक घनिष्ठ सर्वांगीण रणनीतिक साझेदार बनें और क्षेत्रीय व वैश्विक प्रभाव संपन्न चीन-इंडोनेशिया साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करें।इंडोनेशिया चीन के  साथ उच्च गुणवत्ता से बेल्ट एंड रोड का सह निर्माण जारी रखेगा और राष्ट्रपति शी से प्रस्तुत तीन वैश्विक पहलों का समर्थन करता है।

वार्ता के बाद दोनों राष्ट्राध्यक्षों की उपस्थिति में दोनों पक्षों ने समान विकास ,नीली अर्थव्यवस्था ,जल संरक्षण व खनिज पर कई सहयोगी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किये

Related posts

चीनी उप विदेश मंत्री सुन वेइतोंग भारतीय राजदूत रावत से मिले

Awam Express Journey

चीन सभी पक्षों के साथ APEC सम्मेलन में सक्रिय परिणाम की प्राप्ति को बढ़ाना चाहता है

Awam Express Journey

केजरीवाल का निशाना- उपराज्यपाल हमारे सिर पर आकर बैठ गए, उनके पास तो पावर तक नहीं है

Awam Express Journey