28.1 C
Delhi
August 4, 2025
Delhi

छठ महापर्व के मौके पर सीएम आतिशी ने पूर्वांचली भाई-बहनों के साथ की भगवान भास्कर और छठी मइयाँ की पूजा

*नई दिल्ली, 07 नवंबर, 2024*
दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल के लोगों के सबसे महत्वपूर्ण पर्व छठ पूजा में शामिल होकर सीएम आतिशी ने श्रद्धालुओं की खुशी को कई गुना बढ़ा दिया। सीएम आतिशी अपने निर्वाचन क्षेत्र कालकाजी विधानसभा में आयोजित छठ पूजा के कार्यक्रम में शामिल हुए और पूर्वांचली भाई-बहनों व माताओं के साथ मिलकर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मैया की पूजा की।
इस दौरान सीएम ने छठ महापर्व की शुभमकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि,”दिल्ली में आज छठ का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। दिल्ली के हर हिस्से में दिल्ली सरकार द्वारा भव्य छठ घाट बनाए गए है।”
उन्होंने कहा कि, “अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में दिल्ली सरकार ने हमेशा पूर्वांचल के हमारे भाइयों-बहनों के लिए पिछले 10 साल से दिल्ली के कोने कोने में शानदार छठ घाट बना रहे  है। ताकि हमारे पूर्वांचली भाइयों-बहनों को कभी ऐसा नहीं लगे कि वो अपने गाँव से दूर है। छठ का वो त्यौहार दिल्ली में वो उसी धूम धाम से मना सके।”
उन्होंने कहा कि, दिल्ली पूर्वांचली भाई-बहनों का घर है और उनकी वजह से छठ का ये त्यौहार आज सिर्फ़ पूर्वांचल नहीं बल्कि सभी दिल्लीवासियों का त्यौहार है। जिसे हम सब धूमधाम से मानते है।
सीएम आतिशी ने कहा कि, मैं छठी मैया और भगवान भास्कर से प्रार्थना करती हूं कि वो सभी दिल्लीवालों को खूब खुशियां दें, सुख समृद्धि और बेहतर स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें।
गुरुवार को दिल्ली में चारों तरफ छठ महापर्व की धूम रही है। हर तरफ छठ महापर्व को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल दिखा। शाम को व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। दिल्ली सरकार ने इस साल एक हजार से ज़्यादा भव्य छठ घाटों का निर्माण करवाया है, ताकि दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल लोग सभी सुविधाओं के साथ छठ महापर्व धूमधाम से मना सकें। दिल्ली सरकार की तरफ से छठ पूजा को सकुशल संपन्न कराने के लिए इन घाटों पर सभी आवश्यक इंतजाम किए गए है।
सरकार के मंत्री और विधायक भी कई छठ घाटों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिए और श्रद्धालुओं की हर संभव मदद की।
उधर, सीएम आतिशी भी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित छठ पूजा के कई कार्यक्रमों में शामिल हुए और सबको इस महापर्व की शुभकमाएं और बधाई दी। सीएम आतिशी सबसे पहले बालमुकुंद खंड, गिरी नगर स्थित छठ पूजा घाट गई और श्रद्धालुओं के साथ मिलकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया।
इसके बाद सीएम श्रीनिवासपुरी के केटीसी कैम्प गई। यहां भी बड़ी धूमधाम के साथ पूर्वांचल के लोग छठ महापर्व का आयोजन कर रहे थे। यहां भी उन्होंने अपने पूर्वांचली भाई-बहनों और माताओ के साथ मिलकर भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया और छठी मैया की पूजा की।

Related posts

CBI केस- केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ी:

Awam Express Journey

दिल्ली मौसम सुहाना; आज से इस दिन तक आंधी तूफान और बारिश की चेतावनी

दिल्ली विधानसभा चुनाव:कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची इसी सप्ताह जारी कर सकती है

Awam Express Journey