17.1 C
Delhi
December 23, 2024
Uncategorized

नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला भारत और सऊदी अरब के बीच सांस्कृतिक संबंधों की नई इबारत लिखेगा

10 फरवरी से शुरू हो रहा किताबों का महाकुंभ, गेस्ट देश सऊदी अरब

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 10 फरवरी से 18 फरवरी तक दिल्ली विश्व पुस्तक मेला लगने जा रहा है. गेस्ट देश सऊदी अरब, यह मेला दिन के 11 बजे से रात 8 बजे तक प्रतिदिन हॉल नंबर 1 से 5 तक में चलेगा. ये बातें राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहीं एनबीटी के निदेशक युवराज मलिक ने बताया कि 10 फरवरी को इस बार मेले की थीम ‘बहुभाषी भारत : एक जीवंत परंपरा’ रखी गई है और अतिथि देश सऊदी अरब है. नेशनल बुक ट्रस्ट, भारत के अध्यक्ष और विश्व पुस्तक मेले के आयोजक प्रोफेसर मिलिंद सिधाकर मराठे ने गुरुवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया द्वारा आयोजित पुस्तक मेले का विषय ‘बहुभाषी भारत’ है जो एक जीवंत है। एक परंपरा. इस बार पुस्तक मेले का अतिथि देश सऊदी अरब है. सऊदी अरब और भारत के बीच सांस्कृतिक संबंध सदियों पुराने हैं और बदलते समय के साथ इसमें नए आयाम आए हैं। उन्होंने कहा कि भारत भाषाओं से समृद्ध देश है। यहां भाषा की कोई सीमा नहीं है. विश्व का सारा ज्ञान भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। इसमें साहित्य की अहम भूमिका है. इस बार विश्व पुस्तक मेले में भाषाओं का साहित्यिक उत्सव मनाया जाएगा

टिकट की कीमत बच्चों के लिए 10 रुपए और बड़ों के लिए 20 रुपए है. लेकिन स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और रजिस्टर्ड विकलांगों को निःशुल्क प्रवेश मिलेगा. प्रगति मैदान के गेट नंबर 4, 6 और 10 से पुस्तक मेले में एंट्री की जा सकेगी. विकलांगों के लिए गेट नंबर 4 और 8 के पास व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध रहेगी. एनबीटी ने बताया कि इस बार फिजिकल टिकट की व्यवस्था नहीं की गई है. वेलकम, दिलशाद गार्डन, रिठाला, जीटीबी नगर, विश्वविद्यालय, कश्मीरी गेट, राजीव चौक, नोएडा सेक्टर-52, नोएडा सिटी सेंटर, बॉटेनिकल गार्डन, वैशाली, इंद्रप्रस्थ, सुप्रीम कोर्ट, मंडी हाउस, कीर्ति नगर, द्वारका, मुनिरका, आईटीओ, आइएनए, हौजखास कुल 20 मेट्रो स्टेशनों पर टिकट विक्रय काउंटर बनाए गए हैं. इसके अलावा प्रगति मैदान गेट पर भी स्कैन कर टिकट खरीदे जा सकेंगे. ऑनलाइन टिकट भी उपलब्ध होंगे.

 

Related posts

यूएई और भारत ने निवेश, उद्योग में सहयोग, उन्नत प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने के लिए समझौता पर हस्ताक्षर किए

Awam Express Journey

केजरीवाल सरकार के शहीद भगत सिंह आर्म्ड फ़ोर्सेज़ प्रिपरेटरी स्कूल का पहले साल में ही किया शानदार प्रदर्शन

Awam Express Journey

उत्तराखंड मुख्यमंत्री के साथ IMPAR प्रतिनिधिमंडल की बैठक