24.1 C
Delhi
October 9, 2025
Uncategorized

मथुरा में खुला पहला पर्यटन थाना

पांच धार्मिक स्थलों पर बनेंगी चौकियां; हेल्पलाइन नंबर होगा जारी

मथुरा के पहले पर्यटन थाने का संचालन आज से शुरू हो गया  है। फिलहाल परिक्रमा मार्ग स्थित कालीदह पार्किंग के भवन में अस्थाई तौर पर संचालित होगा। जिलेभर में तैनात पर्यटन पुलिस की कंट्रोलिंग इसी थाने से होगी। पर्यटकों से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई और निदान इसी थाने से होगा। मथुरा के वृंदावन में एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने पर्यटन थाने का शुभारंभ किया। उनके साथ आईजी दीपक कुमार, एसएसपी शैलेश कुमार पांडे मौजूद रहे। बांके बिहारी मंदिर के समीप परिक्रमा मार्ग स्थित कालीदह पार्किंग स्थल की बिल्डिंग में पर्यटन थाने की शुभारभ अवसर पर एडीजी ने कहा कि पर्यटन थाना स्थापना के लिए  2021 में अनुमोदन मिला। इसकी स्थापना के लिए तभी से प्रयास जारी थे जिसमें सफलता मिली है। थाने की स्थापना से पर्यटकों के सामने आने वाली समस्याओं का निदान होगा। पर्यटकों की शिकायतें अब सीथे पर्यटन थाने में ही दर्ज होंगी। जल्द ही जिले के सभी धार्मिक स्थलों पर पर्यटक चौकी स्थापित की जाएंगी।  गोवर्धन, बरसाना, बलदेव, गोकुल और महावन में पहले चरण में चौकी स्थापित होंगी। आईजी दीपक कुमार ने बताया कि एक साल के अंदर पर्यटकों की सुविधा के लिए चार अंको का हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा, जिससे जिले में कहीं भी पर्यटक को असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर से सहायता मिल सकेगी।  इस अवसर पर एसपी सिटी, सभी सर्किल के सीओ, इंस्पेक्टर और पुलिस बल मौजूद रहा।

Related posts

“टीम इंडिया को बधाई!” – श्रीमती नीता एम. अंबानी

Awam Express Journey

ओवेसी बंधु झूठे नाटककार और भावुकतावादी हैं

Awam Express Journey

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने किया किराड़ी बस डिपो का शिलान्यास

Awam Express Journey