दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान को भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के लाइफ-टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की।85 साल की वहीदा रहमान को प्यासा, सीआईडी, गाइड, कागज के फूल, खामोशी और त्रिशूल जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वहीदा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1955 की तेलुगु फिल्मों ‘रोजुलु मारायी’ और ‘जयसिम्हा’ से की थी। उन्होंने 1956 में देव आनंद की फिल्म ‘सीआईडी’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था।