21.1 C
Delhi
October 9, 2025
DelhiEvents

वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान दिल्लीवासियो को बांटे जा रहे है निःशुल्क औषधीय पौधे – गोपाल राय

नई दिल्ली , 27 अगस्त 2023
दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री गोपाल राय ने आज उत्तर पूर्वी  दिल्ली लोकसभा के बाबरपुर  से  सातवें  वन महोत्सव की शुरूआत की |  इस दौरान दिल्ली के नोटिफाई वन क्षेत्र और वन्यजीव अभयारण्य की जानकारी के लिए एक पोर्टल ” https://evanlekh.eforest.delhi.gov.in” लांच किया गया। मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस पोर्टल से दिल्ली के उन क्षेत्रों का पता लगा सकते हैं जहां वन विभाग और अन्य हरित एजेंसियां हरियाली का काम कर रही हैं। यह पोर्टल दिल्ली में वन क्षेत्रों की धोखाधड़ी से बिक्री को भी रोकेगी। उन्होंने कहा कि आगे दिल्ली के विधायक एवं पार्षदों की सहभागिता से मुफ्त औषधीय पौधे पूरे 70 विधानसभाओ में वितरित करने का अभियान शुरू होगा।  कार्यक्रम  में उत्तर पूर्वी  दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के विधायक दिलीप पांडे, राजेंद्र पाल गौतम, अब्दुल रहमान , हाजी यूनुस , सुरेंद्र कुमार , पूर्व विधायक सरिता सिंह, श्री दत्त शर्मा, हाजी इशराक खान, डैम के सदस्य आदिल अहमद खान, पर्यावरण मित्र, आरडब्ल्यूए  के सदस्य, विभिन्न स्कूलों के ईको क्लब के बच्चों और शिक्षकों ने भाग लिया |
दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री गोपाल राय द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत पौधरोपण करके की गई | इस अवसर पर उन्होंने कहा कि  हमारी सरकार दिल्ली के अलग-अलग  लोकसभा क्षेत्रों में वृक्षारोपण और पौधा वितरण के ज़रिये वन महोत्सव को पूरी दिल्ली के साथ मिलकर मना रही है | इस नेक पहल में सरकार का साथ देने के लिए प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से विभिन्न स्कूलों के बच्चे और अध्यापक भी आगे आ रहे है |  प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत दिल्ली सरकार द्वारा ग्रीन एक्शन प्लान के तहत राज्य में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाता है। इसी के चलते इस वर्ष समर एक्शन प्लान के बिन्दुओ में शामिल वृक्षारोपण महाअभियान को गति देने के लिए 9 जुलाई को आईएआरआई पूसा से शुरू हुए वन महोत्सव कार्यक्रम की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए  7वां  वन महोत्सव कार्यक्रम  उत्तर पूर्वी  दिल्ली लोकसभा के बाबरपुर में मना रहे है|
पर्यावरण मंत्री श्री गोपाल राय  ने कहा कि दिल्ली में जहाँ साल 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसद था, वह केजरीवाल सरकार के प्रयासों के कारण साल 2021 में बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है | केजरीवाल सरकार के दूसरे कार्यकाल यानी साल 2020 से जबसे हमारी सरकार बनी है, 2022 – 23 तक 1 करोड़ 18 लाख पौधे लगाए गए है | इस वर्ष भी हमारी सरकार ने 52  लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसे 21 सम्बंधित विभागों की हरित एजेंसियो के द्वारा पूरा किया जाएगा | इसके अलावा लगभग 50 लाख पौधे/झाड़ी एनडीएमसी लगाएगी।दिल्ली में केजरीवाल सरकार बनने के बाद से लगातार प्रदूषण में गिरावट दर्ज की जा रही है और  हरित क्षेत्र (ग्रीन कवर ) में काफी इज़ाफ़ा देखा गया है। दिल्ली के प्रदूषण स्तर में पिछले 8 सालो में लगभग 30 प्रतिशत से ज़्यादा की कमी देखी गई है |
*वन महोत्सव के दौरान किया गया पोर्टल https://evanlekh.eforest.delhi.gov.in”  का उद्घाटन*
पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री गोपाल राय ने बताया कि बाबरपुर से दिल्ली के नोटिफाई वन क्षेत्र और वन्यजीव अभयारण्य की जानकारी के लिए एक पोर्टल https://evanlekh.eforest.delhi.gov.in की शुरुआत की गई हैं | इस पोर्टल  से दिल्ली के उन क्षेत्रों का भी पता लगा सकते हैं जहां वन विभाग और अन्य हरित एजेंसियां हरियाली का काम कर रही हैं। साथ ही यह पोर्टल दिल्ली में वन क्षेत्रों की धोखाधड़ी से बिक्री को भी रोकेगी।
*पोर्टल की विशेषताएं.
• वन और वन्यजीव विभाग के महत्वपूर्ण डेटा को जीआईएस प्लेटफॉर्म में प्रस्तुत करने के लिए पोर्टल
*पोर्टल पर जानकारी*
1.  संरक्षित वन
2. आरक्षित वन
3.  वन्यजीव अभ्यारण्य
4. वन्यजीव अभयारण्यों के बफर क्षेत्र
5.  वन एवं वन्यजीव विभाग की प्रशासनिक सीमाएँ
*इस पोर्टल पर निम्न सूचनाएँ उपलब्ध होगीं :-*

1. अवर्गीकृत वन क्षेत्र
 2. वे सभी क्षेत्र जहां पेड़ काटने की अनुमति दी गई है
3. सभी क्षेत्र जहां  वृक्षारोपण और वनरोपण प्रस्तावित है
4. सभी क्षेत्र जहां हरित एजेंसियों द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है
5. स्थान के आधार पर गैर-वानिकी कार्यों के लिए आवश्यक परमिशन
6. मृदा नमी संरक्षण के प्रयास
7. भारतीय वन राज्य रिपोर्ट के अनुसार हरित आवरण
*पिछले दिनों वन महोत्सव कार्यक्रम में लांच किए गए पोर्टल का विवरण*
मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पिछले दिनों आयोजित किए गए वनमहोत्सव कार्यक्रम में विभाग द्वारा कई नए पोर्टल की शुरुआत की गई।
इसमें पौध वितरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत भी की गई थी | जहा से दिल्लीवासी मुफ्त पौध की बुकिंग कर सकते है | ग्रीन एक्शन प्लान के सफल परिणाम को सुनिश्चित करने के लिए, वन और वन्यजीव विभाग द्वारा वृक्षारोपण स्थलों की जियो लोकेशन और तस्वीरों के साथ मासिक वृक्षारोपण प्रगति को दिल्लीवासियों के लिए उपलब्ध कराने हेतु ग्रीन एक्शन प्लान पोर्टल भी शुरू किया गया था। असोला भाटी  वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी के पर्यटकों के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत भी की गई थी। वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण में रुचि रखने वालो युवाओ के लिए इंटर्नशिप पोर्टल शुरू किया गया है। वन एवं हरित क्षेत्र के प्रति रुचि रखने वाले सभी हितधारकों को मुफ़्त में प्रशिक्षित करने के लिए  ट्रेनिंग पोर्टल की शुरुआत की गई है। पेड़ ,वन एवं वन्यजीवों को नुकसान पहुंचाने वाली  रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए  पोर्टल  शुरू किया गया।
पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री गोपाल राय ने बताया कि वन महोत्सव कार्यक्रम का लक्ष्य जनभागीदारी बढ़ाना है ताकि राज्य को हरा भरा रखने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा पौधे लगाए | सरकार के साथ दिल्ली वासियो का भी इस वन महोत्सव में सहयोग रहे, इसीलिए  14 सरकारी नर्सरियो से निःशुल्क औषधीय पौधे भी बाटें जा रहे है, ताकि लोग अपने- अपने घरो में वृक्षारोपण कर दिल्ली के हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने में सहभागिता दे सकेंगे | इस साल लगभग 6 लाख से ज़्यादा निःशुल्क पौधे वितरित किये जाएंगे। पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण की महत्ता समझाते हुए शपथ ग्रहण करवाई और अपील करते हुए कहा कि राज्य को हरा भरा रखने के लिए ज़्यादा से ज्यादा पौधे लगाए |

Related posts

भारत में चीनी राजदूत ने कोलकाता एमसीसीआई के कार्यक्रम में भाग लिया

Awam Express Journey

वर्ल्ड फूड इंडिया 2023 के दूसरे संस्करण का इनॉगरेशन आज

Awam Express Journey

इलाहाबाद हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने श्रावस्ती के सील मदरसों को खोलने का आदेश दिया

Awam Express Journey