24.1 C
Delhi
October 9, 2025
InternationalNews

न्यूयॉर्क में गूंजे “भारत माता की जय” के नारे

प्रधानमंत्री मोदी अपनी चार दिनों की राजकीय यात्रा पर अमेरिका पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी मंगलवार को न्यूयॉर्क पहुंचे. न्यूयॉर्क के हवाई अड्डे पर उतरते ही वहां मौजूद प्रवासी भारतीयों ने उनका जोरदार स्वागत किया और “भारत माता की जय” के नारे भी लगाए. हवाई अड्डे से पीएम मोदी जैसे ही अपने होटल पहुंचें वहां भी बाहर उनके इंतजार में खड़े भारतीय मूल के लोगों ने मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारे लगाए. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने अपने हाथों में तिरंगा झंडा भी लिया हुआ था.भारत मूल के लोगों ने पीएम मोदी को देखते ही उत्साह में नारे लगाए और तिरंगा झंडा लहराया. पीएम मोदी की एक झलक पाते ही लोगों में ऊर्जा का संचार हो गया. वहां कई लोग ऐसे भी थे जो उनकी झलक पाने और उनसे बात करने के लिए उत्सुक दिखे. पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद होटल में बोरा समुदाय के साथ बैठक भी की

Related posts

न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप कर टीम इंडिया ने बजाया इंग्लैंड का बैंड

Awam Express Journey

अगले लोकसभा चुनाव तक जेपी नड्डा ही रहेंगे भाजपा अध्यक्ष, जून 2024 तक बढ़ाया गया कार्यकाल

Awam Express Journey

शर्मनाक और बेबुनियाद आरोप “राहुल गांधी के आरोपों पर बोले : रविशंकर प्रसाद

Awam Express Journey